Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जयंती पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में गूंजे...

डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जयंती पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में गूंजे देशभक्ति के स्वर

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न प्राप्त पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर नगर के पानी टंकी चौराहा स्थित शंकर मार्बल्स मैदान में भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हुआ, जिसमें देशभर के प्रख्यात कवियों ने शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत शशि श्रेया ने मां सरस्वती की वंदना से की। इसके बाद कवि लोकेश त्रिपाठी ने अपनी कविताओं से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कवि सम्मेलन में डॉ. शुभम त्यागी (मेरठ), अल्का त्रिपाठी (बहराइच), डॉ. राकेश तूफान, डॉ. सर्वेश त्रिपाठी, विकास बौखल (बाराबंकी), धर्मराज उपाध्याय (श्रावस्ती), अनुज अर्ब (लखनऊ), नवल सुधांशु (लखीमपुर), कुलदीप कलश (उन्नाव) और अमर सिंह विशन (गोंडा) जैसे कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें – हादसे के बाद भी नहीं जागा विद्युत विभाग फिर से सात जगह टूटे तार

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे योगेन्द्र मिश्रा योगी (बहराइच), जिन्होंने अपनी देशभक्ति कविताओं से युवाओं में जोश भर दिया। कवि सम्मेलन में पुलिस विभाग के कई कवियों ने भी हिस्सा लिया। धर्मराज उपाध्याय, अल्का त्रिपाठी और डॉ. राकेश तूफान की रचनाओं को सुनने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

इस कवि सम्मेलन ने न केवल कवियों की सृजनात्मकता को मंच दिया, बल्कि डॉ. कलाम के आदर्शों और विचारों को भी जन-जन तक पहुँचाया।

यह भी पढ़ें – दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई रिहायशी क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद, एक गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments