Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदीक्षांत समारोह से पूर्व विद्यालयों में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित

दीक्षांत समारोह से पूर्व विद्यालयों में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में प्रस्तावित दीक्षांत समारोह (7 अक्टूबर 2025) से पूर्व समाजकार्य विभाग द्वारा गोद लिए गए पंचायतों के प्राथमिक, माध्यमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन निदेशक शैक्षणिक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में हुआ। प्रतियोगिता में जीरा बस्ती, देवकली, बसंतपुर, भरतपुरा एवं धरहरा पंचायतों के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने नृत्य के माध्यम से राष्ट्रप्रेम, एकता, सामाजिक सद्भाव, पर्यावरण संरक्षण तथा सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित गीत प्रस्तुत किए, जिनसे उपस्थित जनभावना अभिभूत हो उठी। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना, सांस्कृतिक संवेदनशीलता एवं आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं और उनके सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम में डॉ. रूबी, डॉ. स्मिता तिवारी तथा समाजकार्य विभाग के विद्यार्थियों की सक्रिय भूमिका रही। विजेता प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments