Wednesday, January 28, 2026
HomeNewsbeatपटना शंभु हॉस्टल केस: छात्रा मौत में 6 संदिग्धों का DNA टेस्ट

पटना शंभु हॉस्टल केस: छात्रा मौत में 6 संदिग्धों का DNA टेस्ट

पटना (राष्ट्र की परम्परा)। पटना के शंभु हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा और अहम अपडेट सामने आया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट में छात्रा के अंडरगार्मेंट से सीमेन मिलने की पुष्टि के बाद मामले में रेप की आशंका और गहरा गई है। इसके बाद पटना पुलिस ने जांच तेज करते हुए 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनके DNA सैंपल लिए हैं।

इन सभी संदिग्धों के डीएनए सैंपल को फॉरेंसिक लैब भेजा गया है, जहां इनका मिलान छात्रा के कपड़ों से मिले डीएनए प्रोफाइल से किया जाएगा।

SIT ने कलेक्ट किए DNA सैंपल, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुई प्रक्रिया

सूत्रों के अनुसार, इस मामले की जांच कर रही SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने गर्दनीबाग अस्पताल में सभी 6 संदिग्धों के DNA सैंपल कलेक्ट किए। यह पूरी प्रक्रिया मेडिकल टीम और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई।
DNA सैंपल लेने के बाद उन्हें विधिवत सील कर फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) भेज दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की कानूनी या तकनीकी चूक न हो।

शंभु हॉस्टल आते-जाते थे सभी संदिग्ध

पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये सभी 6 संदिग्ध शंभु हॉस्टल के आसपास अक्सर आते-जाते रहते थे। जिस दिन छात्रा की मौत का मामला सामने आया, उस दिन भी ये लोग हॉस्टल के पास देखे गए थे।
इसी आधार पर पुलिस ने इन पर शक गहराते हुए इन्हें जांच के दायरे में लिया है।

ये भी पढ़ें – कल्याण-डोंबिवली में शिवसेना (UBT) के 4 नवनिर्वाचित कॉर्पोरेटर लापता, पुलिस ने शुरू की जांच

कॉल डिटेल और CCTV फुटेज से गहराया शक

पटना पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और लोकेशन डेटा की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में इन सभी संदिग्धों की लोकेशन घटना के समय हॉस्टल के आसपास पाई गई है।
इसके अलावा, ये सभी CCTV फुटेज में भी नजर आ रहे हैं, जिससे पुलिस का शक और मजबूत हुआ है। पुलिस हर संदिग्ध की गतिविधियों को टाइमलाइन के आधार पर जोड़ने की कोशिश कर रही है।

फॉरेंसिक रिपोर्ट से रेप की आशंका मजबूत

इस केस में सबसे अहम मोड़ तब आया, जब फॉरेंसिक टीम ने अपनी रिपोर्ट SIT को सौंपी। रिपोर्ट में साफ तौर पर छात्रा के अंडरगार्मेंट में मेल स्पर्म (सीमेन) मिलने की पुष्टि हुई है।
इसके बाद यह आशंका जताई जा रही है कि छात्रा के साथ यौन शोषण किया गया हो सकता है। परिजन पहले दिन से ही रेप के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं और इस रिपोर्ट के बाद उनके आरोपों को मजबूती मिली है।

DNA रिपोर्ट से खुल सकता है राज

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि अब इस मामले में DNA रिपोर्ट निर्णायक साबित हो सकती है। छात्रा के कपड़ों पर मिले सीमेन से तैयार की जा रही DNA प्रोफाइल का मिलान संदिग्धों के सैंपल से किया जाएगा।
अगर डीएनए मैच होता है, तो यह मामले में सबसे बड़ा सबूत होगा और दोषियों की पहचान करने में मदद मिलेगी।

Read this: https://ce123steelsurvey.blogspot.com/2025/10/action-research.html?m=1#google_vignette

पुलिस जांच का दायरा और बढ़ा

पटना पुलिस ने साफ किया है कि जांच अभी जारी है और किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा। जरूरत पड़ने पर और लोगों से पूछताछ की जा सकती है।
पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों और वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments