Friday, October 31, 2025
HomeHealthबदलते मौसम में बढ़े सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज

बदलते मौसम में बढ़े सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। बारिश के बाद जनपद के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन में धूप हो रही है। तो सुबह-शाम गुलाबी ठंड का असर दिख रहा है। 24 घंटे में बदलते तापमान से लापरवाही करने वालों की तबीयत बिगड़ रही है। ऐसे में अस्पतालों और चिकित्सकों के पास वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम, सिर दर्द आदि के मरीज बढ़ गए हैं।
ज्ञात हो कि दिन में धूप के कारण तापमान 32 से 34 डिग्री तक रहता है और रात को पारा 22 डिग्री से भी नीचे पहुंच रहा है। देर रात दो से चार बजे के बीच ठंडक महसूस होती है। ऐसे में लापरवाही करने वालों की तबीयत खराब हो रही है।
ऐसे बदलाव का शरीर पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। दिन में तापमान अधिक है तो रात में अब चादर की जरूरत पड़ रही है। यही कारण है कि चिकित्सकों के पास मौसमी सामान्य रोगों के मरीज बढ़े हैं।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कृष्ण चंद्र पाण्डेय ने बताया कि बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम, सिर दर्द, वायरल बुखार के मरीज बढ़ गए हैं।
इस मौसम में वायरस और बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं। मामूली सी लापरवाही से लोगों की तबीयत बिगड़ रही है। ऐसे मौसम में लोगों को सुबह-शाम की ठंड से बचने की आवश्यकता है। विशेषकर बच्चों व बुजुर्गों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण लोगों के शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता भी कम हो जाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments