
निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर मे मरीजों के आंखों हुई जांच, वितरित हुआ निशुल्क चश्मा
नेत्र परीक्षक द्वारा नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) मिहींपुरवा राधेलाल हरिनारायण चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रज्जू भैया मोबाइल नेत्र सेवा वैन द्वारा सीमावर्ती गांवों परगहवा एवं अयोध्या गाँव में शिविर लगाकर 385 से अधिक लाभार्थियों का नेत्र परीक्षण किया गया । शिविर के संचालक डा. अरविंद मिश्रा तथा नेत्र परीक्षक डा. वैशाली सिंह ने नेत्र परीक्षण कर 90 मरीजों को नि:शुल्क चश्मा वितरित किया गया। तथा 155 मरीजों को दवा भी वितरित किया गया । शिविर का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संगठनात्मक नानपारा जिले के जिला संघचालक बाबूलाल शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । सुदूर ग्रामीण अंचल की जिला मुख्यालय से दूरी अधिक होने के कारण वहां के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं को प्राप्त करने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ती है । ऐसे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का प्रयास रहता है कि नागरिकों को उनके गांव में ही स्वास्थ्य परीक्षण जैसी सुविधाएं मिले । सेवा भारती द्वारा सीमावर्ती गांव में चलाए जा रहे चिकित्सा शिविरों के अनुक्रम में रज्जू भैया मोबाइल नेत्र सेवा वैन द्वारा गांव में जाकर नेत्र परीक्षण कर उनको उचित परामर्श देती है । इस वैन में नेत्र परीक्षण की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं । नेत्र परीक्षक द्वारा नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया जाता है। मोतियाबिंद निकलने पर उनका कैंप लगाकर ऑपरेशन भी किया जाता है तथा निशुल्क चश्मा एवं दवा का वितरण किया जाता है।शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड प्रचारक दौलत, जिला सेवा प्रमुख सुरेश वर्मा, सीमा जागरण मंच के जिला महामंत्री योगेन्द्र मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि हरीश वर्मा, सदस्य जिला पंचायत राजेन्द्र वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा ।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस