बघौचघाट(राष्ट्र की परम्परा)
24वी स्व रामसुभग सिंह स्मारक फुटबाल प्रतियोगिता राजेश्वरी देवी रामसुभग सिंह महाविद्यालय कुर्मीपट्टी के खेल मैदान में फुटबाल प्रतियोगिता के चौथे दिन का मैच, पथरदेवा और मऊ की टीम के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में कांटे की टक्कर में पथरदेवा ने मऊ को 6-5 से हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंच गई।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विजय सिंह ब्लाक प्रमुख विजयीपुर बिहार एवं जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर,परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
सोमवार को राजेश्वरी देवी महाविद्यालय के खेल के मैदान में दर्शकों के भारी भीड़ के बीच चौथे दिन के फुटबाल मैच का रोमांचक मुकाबला पथरदेवा और मऊ की टीम के बीच हुआ।प्रतियोगिता पहले हाफ में दोनो टीमों ने एक एक मैदानी गोल दागकर अपनी अपनी बढ़त बनाई।वही मध्यांतर के बाद पथरदेवा के खिलाड़ी द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बराबरी पर रही।इस कांटे के रोमांचक मैच में दोनों टीमें एक दूसरे को शिकस्त देने के लिए दबाव बनाती रहीं।लेकिन बराबरी पर रही।वही मैच के अंत में दोनो टीम पेनाल्टी शूट कर 4/4 गोल दागकर बराबर पर रही।पुनः पेनाल्टी शूट में एक गोल दाग कर पथरदेवा की टीम ने मऊ को 6-5 से पराजित कर दिया।निर्णायक मकसूद अहमद, अनिल सिंह,जय कुमार राव एवम कमेंट्री सलाउद्दीन खान व अब्दुल रब,नरेंद्र शर्मा ने किया।इस अवसर पर जिपंस सुजीत प्रताप सिंह, कुलमुख राजेंद्र सिंह,प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह,जितेंद्र प्रताप सिंह,ग्रामप्रधान अजीत सिंह,मोनू सिंह,संदीप मल्ल,संतोष पाण्डेय,राम्फैर सिंह,सलाउद्दीन खान,जय कुमार राव,विवेक श्रीवास्तव,वीर प्रताप सिंह, मुहम्द फतेह,शाकिर अली,विवेक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।।प्रबंधक/जिपंस सुजीत प्रताप सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र भेंट कर आभार व्यक्त किया।आज का मैच नेपाल बनाम तमकुही राज की टीम के बीच खेला जाएगा।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव