
कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
कोपागंज भातकोल होते हुए आजमगढ़ को जोड़ने वाली कोपागंज-भातकोल सड़क मार्ग पर रोडवेज बस एक महीने चलने के बाद बंद हो गयी है।जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। इसको लेकर क्षेत्र के ग्राम सभा सोडसर निवासी वेद राय ने सोमवार को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जल्द से जल्द रोडवेज बस चलवाने की मांग किया है।
बताते चले की कोपागंज भात कोल मार्ग पर स्थित सैकड़ो ग्राम सभा जैसे कछिकला ,सोडसर ,फैज़ुल्लाहपुर कुर्थीजाफरपुर ,चौबेपुर ,भगवानपुर भांवरकोल ,धावारियासठ दर्जनों गाँवो आदि के ग्रामीणों का मुख्य बाजार कोपागंज क़स्बा होने के चलते प्रतिदिन इस मार्ग से होकर सैकड़ो ग्रामीणों का आवागन होता रहता है। इस मार्ग पर कोई बस सर्विस न होने से ग्रामीणों को आने जाने में अत्यंत कठिनाईओ का सामना करना पड़ता था । कई बार ग्रामीणों ने इसको लेकर समय समय पर सम्बंधित अधिकारियो और मंत्रियो को पत्र लिखकर आवाज उठायी, लेकिन प्रशासन तो दूर जनप्रतिनिडियो ने भी ध्यान नहीं दिया। जबकि शासन की पहल पर करोड़ों रुपये की लागत से अब लगभग 18 किलोमीटर लंबी सड़क को काफी चौड़ा कर दिया है, बावजूद इसके इस सड़क पर न तो निजी क्षेत्र की कोई बस चल रही थी और न ही रोडवेज की।विगत 24 अप्रैल को परिवहन विभाग के अधिकारियो द्वारा रोडवेज बस का संचालन प्रारम्भ करवाया गया। लेकिन एक महीने के अंदर रोडवेज बस की सुविधा परिवहन विभाग के अधिकारियो द्वारा बिना कोई सुचना दिए बंद कर दिया गया।जिसके चलते सैकड़ो गाँवो के लोगो को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है।
ग्राम सभा सोडसर निवासी हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ता वेद राय ने सोमवार को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जल्द से जल्द रोडवेज बस चलवाने की मांग किया है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम