July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शहीद एक्सप्रेस से गिरने से यात्री घायल

रेफरल अस्पताल में चल रहा है इलाज

मैरवा(राष्ट्र की परम्परा)l मैरवा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को दोपहर चार बजे शहीद एक्सप्रेस से एक यात्री जो गिरने से घायल हो गया। सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। यात्री के सिर में गंभीर चोट लगा है। घायल यात्री छपरा को अरविंद कुमार बताया जाता है।उसने बताया की जलंधर से अपनी पत्नी को लेकर शहीद एक्सप्रेस ट्रेन से अपने गांव छपरा जा रहा था, ट्रेन को मैरवा स्टेशन पर रुकने के दौरान कुछ खरीदारी के लिए ट्रेन से उतरे, समान की खरीदारी के दौरान ट्रेन खुलने पर ट्रेन पर चढ़ते समय मेरा पैर फिसलने से घायल हो गया। उसकी पत्नी अपने पति का इंतजार करते करते छपरा पहुंच गई।अस्प्ताल में इलाज के दौरान मोबाइल फोन से घायल होने की सूचना मिलने पर परिजनों में खलबली मच गयी। घायल के परिजन मैरवा पहुंच रहे है।