December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मन की बात व मतदाता सूची पुनरीक्षण को सफल बनाए पार्टी जन: जगदंबा श्रीवास्तव

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव ने शनिवार को कार्यालय पर बताया कि जिले के सभी बूथो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना जाना है। जिसे सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने-अपने बूथो पर उपस्थित होकर कार्यक्रम सुनेंगे तथा फोटो सरल ऐप पर डाउनलोड करेंगे।
जिलाध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इसके साथ ही मतदाता सूची का पढ़ा जाना है। सूची मे नये मतदाता जोड़ने तथा फर्जी व मृतक मतदाताओं का नाम हटाने का कार्य होना है।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ से आग्रह किया अपने दायित्वों निर्वहन एक दूसरे का सक्रिय सहयोग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाए।