July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगर पालिका सभागार में आयोजित हुआ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)l 13 अगस्त भारत-पाक बंटवारे की भयानक त्रासदी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले नागरिकों के सम्मान तथा भयानक त्रासदी का दंश झेलने वाले परिवारों को ढ़ाढस बंधाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद बहराइच के सभागार में आयोजित किया गया l विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर विभाजन के समय उकाड़ा मंडी से आई सीता भल्ला,फतेहजंग से चन्द्र कान्ता मल्होत्रा,गुजरावालां से आये वेद प्रकाश अरोरा व योगेश अरोरा,सक्खर से राधा देवी,मण्डी बहुलदीन से जसवीर कौर भाटिया हरवीर कौर,कन्हैया लाल रूपानी व रमेश अमलानी को जिलाधिकारी मोनिका रानी व नगर पालिका परिषद बहराइच की अध्यक्ष सुधा देवी ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके पश्चात 02 मिनट का मौन रखकर विभाजन के समय जान गवाने वाले नागरिकों के सम्मान में 02 मिनट का मौन रख गया। कार्यक्रम के दौरान विभाजन की विभीषिका पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी तथा डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका परिषद बहराइच की अध्यक्ष सुधा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन जहां विभाजन की त्रासदी से पीड़ित परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक माध्यम है। ऐसे आयोजन से एकता अखण्डता व आपसी भाईचारा एवं सौहार्द की भावना बलवती होती है।
डीएम मोनिका रानी ने विभाजन की त्रासदी को रेखांकित करते हुए कहा कि चित्र प्रदर्शनी प्रभावित परिवारों की पीड़ा को बयां कर रही है। उन्होंने कहा कि विभाजन के दर्द को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। मोनिका रानी ने विभाजन की त्रासदी में प्राण गवाने वाले हज़ारों नागरिकों का नमन करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन से हुआ। जबकि जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने आए हुए परिवारों व संभ्रान्तजन का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, अधि.अधि.नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह सहित अन्य अधिकारी बहराइच उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी कुलभूषण अरोड़ा,मनीष मल्होत्रा,सुशील भल्ला,राजेश मसानी,इन्द्रजीत भाटिया,हर्षदीप मल्होत्रा,गौतम मल्होत्रा,नवनीत अग्रवाल,बृजमोहन है मातनहेलिया,दीपक सोनी दाऊ जी, सुमित खन्ना,डॉ.गर्वित मल्होत्रा, मनीष खन्ना,डॉ.संगीता मेहता, कपिलअरोरा सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।