
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी ने सभी वतन वासियों एवं प्रशासन के लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, कहा कि लगातार तीन दिनों तक चलने वाले ईद-उल-अजहा (बकरीद) के त्योहार में सभी ने मिलकर एकता और भाईचारे की मिसाल को पेशकर त्योहार को और भी खुशनुमा बना दिया। पूरे देश व प्रदेश में अमन व भाईचारे के साथ एकता का सन्देश देते हुए मेकरानी ने कहा कि जनपद गोरखपुर में भी ईद – उल – अजहा (बकरीद) का त्योहार अमनो-अमान और साफ सफाई से मनाया गया। जिसकी जितनी भी सराहना की जाये कम है। उन्होंने कहा कि सर्व धर्म एवं सर्व समाज के लोगों द्वारा सौहार्दपूर्ण माहौल में एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए, एक दूसरे के त्योहार में सहयोग करना ही भाईचारे का घोतक है। मेकरानी ने कहा कि हिन्दुस्तान देश सभी धर्मावलंबियों वाला देश है। यहां सभी मिलकर एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होकर देश की एकता और अखंडता को प्रबल बनाते हैं।