Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजे एन सी यू की परीक्षा मे सुबह की पाली के समय...

जे एन सी यू की परीक्षा मे सुबह की पाली के समय मे आंशिक संशोधन

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एस o एल o पाल ने बताया कि भीषण शीतलहर के दृष्टिगत कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के आदेशानुसार, विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं की प्रातः पाली (08:00 am से 11:00 am) की समयावधि में परिवर्तन किया गया है। 18 जनवरी, 2024 से आगे की प्रातः पाली की परीक्षाएँ अब 08:30 am से 11:30 am तक सम्पादित करायी जायेंगी एवं सायं पाली की परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित समय अर्थात् 01:00 pm से 04:00 pm पर ही सम्पादित करायी जायेंगी। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य/प्राचार्या को निर्देशित किया जाता है कि तत्क्रम मे अपने महाविद्यालयी छात्र/छात्राओं को संसूचित करते हुए तद्नुसार परीक्षा में सम्मिलित कराने का कष्ट करें।
O.M.R. आधारित प्रश्नपत्रों की समयावधि 02 घंटे की होगी। (प्रातः 08:30 बजे से 10:30 बजे तक तथा सायं: 01:00 बजे से 03:00 बजे तक)l

RKP News गोविन्द मौर्य
RKP News गोविन्द मौर्यhttp://www.rkpnewsup.com
I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments