Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedविधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति आज देवरिया में करेगी समीक्षा बैठक

विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति आज देवरिया में करेगी समीक्षा बैठक

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति दो दिवसीय प्रवास पर देवरिया पहुंच चुकी है। समिति का नेतृत्व विधान परिषद के सभापति किरण पाल कश्यप कर रहे हैं। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत समिति आज प्रातः 11:00 बजे विकास भवन सभागार में देवरिया एवं कुशीनगर जिलों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा बैठक करेगी।

बैठक में विधानमंडल के माननीय सदस्यों द्वारा भेजे गए पत्रों पर विभिन्न विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की स्थिति, सरकारी योजनाओं की प्रगति तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। समिति संबंधित विभागों से प्राप्त प्रस्तुतियों का मूल्यांकन कर आगे की कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेगी।

समीक्षा बैठक को लेकर दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं। समिति की इस बैठक से जनपदों में चल रही विकास गतिविधियों को नई गति मिलने की संभावना जताई जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments