नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी गई है।
सोमवार को लोकसभा सचिवालय के अधिसूचना जारी करने के साथ ही राहुल गांधी की लोकसभा में फिर से प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है। वे वर्तमान मे जारी मानसून सत्र में हिस्सा भी ले सकते हैं।
ज्ञात हो कि मोदी उपनाम मामले में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई थी। जिससे उनकी संसद सदस्यता चली गई थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपील की सुनवाई करते हुए शुक्रवार को सजा पर रोक लगा दी थी।
जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर से बहाल कर दी है। केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता मार्च 2023 में खत्म कर दी गई थी। उन्हें मोदी सरनेम मामले में दोषी ठहराया गया था और मामले में दो साल की सजा सुनाई गई थी। जिसकी वजह से संसद से उनकी सदस्यता निलंबित कर दी गई थी। वहीं मोदी सरनेम केस में 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाने का फैसला सुनाया। जिसके बाद सोमवार को वापस संसद सदस्यता दी गई है।