Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअभिभावक व शिक्षक ही संवारते हैं बच्चों का भविष्य - जी.एम. सिंह

अभिभावक व शिक्षक ही संवारते हैं बच्चों का भविष्य – जी.एम. सिंह

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। विकासखंड परतावल के सिसरसियां मलमलिया स्थित इंटीग्रल पब्लिक हाई स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव बड़े ही उत्साह और सांस्कृतिक भव्यता के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी सजावट, नन्हे कलाकारों की मुस्कान और अभिभावकों की उपस्थिति से खचाखच भरा रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जी.एम. सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रबंधक इकरार अहमद और प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य लोगों का अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया।

अपने प्रेरणादायी संबोधन में मुख्य अतिथि जी.एम. सिंह ने कहा कि “बच्चों का भविष्य माता-पिता और शिक्षकों की संयुक्त जिम्मेदारी है।” उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के सच्चे निर्माता होते हैं। शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा में अंक प्राप्त करना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होना चाहिए। उन्होंने ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों को बच्चों की प्रतिभा निखारने का सर्वोत्तम माध्यम बताया।

ये भी पढ़ें – मंडी समिति की लापरवाही से मुख्य सड़क पर रोज लग रहा भीषण जाम, राहगीर और किसान बेहाल

प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष एजाज खान ने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और देशभक्ति नृत्य ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर प्रस्तुति पर तालियों की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा।

कार्यक्रम का सफल संचालन सुजीत प्रजापति ने किया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक इकरार अहमद ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि आगामी सत्र से विद्यालय में आधुनिक सुविधाओं से युक्त शिक्षा प्रणाली लागू की जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शहरों जैसी शिक्षा का लाभ मिल सकेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments