Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनिःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु पैरा लीगल वॉलंटियर को किया गया...

निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु पैरा लीगल वॉलंटियर को किया गया निर्देशित

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिला, जिला विधि सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्राधिकरण के सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी, अपर जिला जज ने पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के साथ बैठक की। इस बैठक प्राधिकरण में कार्यरत सभी वॉलिंटियर्स को जनपद के समस्त जरूरतमंद तक विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रहे सभी प्रकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार, उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित विशेष लोक अदालत दिनांक 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त 2024 तक का भी प्रचार करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में बताया गया कि नालसा की एक महत्वपूर्ण योजना बाढ़ पीड़ितों का सहायता करना है। आजकल बरसात का समय चल रहा है देश के विभिन्न स्थानों पर बाढ़ आया हुआ है इसलिए सभी वॉलंटियर सक्रिय होकर कोई भी बाढ़ पीड़ित मिलता है तो उसकी सहायता करें।
इस अवसर पर सभी कार्यरत बसंत लाल यादव, दिनेश लाल यादव, अमिताभ कुमार श्रीवास्तव, संजय शाही, सफीना खातून, अन,सूया सिंह, रिंकू शाही अन्य सभी वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे। साथ ही कार्यालय लिपिक राजकुमार वर्मा, प्रदीप कुमार झा, विजय कुमार मिश्रा, अमरनाथ यादव, रविंद्र नाथ मारकंडे उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments