Tuesday, October 14, 2025
Homeक्राइमक्राइमपानीपत: होमवर्क न करने पर बच्चे को उल्टा लटकाने वाला वैन चालक...

पानीपत: होमवर्क न करने पर बच्चे को उल्टा लटकाने वाला वैन चालक और प्रधानाचार्य गिरफ्तार

पानीपत (राष्ट्र की परम्परा)। हरियाणा के पानीपत जिले में सृजन पब्लिक स्कूल में कक्षा दो के छात्र के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। होमवर्क न करने पर बच्चे को उल्टा लटकाने के आरोप में स्कूल वैन चालक अजय (24) और स्कूल की प्रधानाचार्य रेनू (44) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने दोनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

एसआईटी गठित, आरोपी चालक का कबूलनामा

पानीपत पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। पूछताछ में वैन चालक अजय ने कबूला कि उसने बच्चे को प्रधानाचार्य रेनू के कहने पर उल्टा लटकाया और पीटा भी। अजय ने बताया कि घटना का वीडियो भी बनाया गया था, जिसे बाद में इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया गया।

बिना मान्यता के चल रहा था स्कूल, सील किया गया

जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने टीम के साथ छापेमारी कर स्कूल को सील कर दिया। जांच में सामने आया कि यह स्कूल बिना मान्यता के चल रहा था। पहले यह गांव ददलाना में था और एक साल पहले जटलाना रोड पर शिफ्ट किया गया था।

मानवाधिकार आयोग ने जताई नाराजगी

घटना पर हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन ललित बत्रा पानीपत पहुंचे और पुलिस-प्रशासन से मीटिंग कर रिपोर्ट ली। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में चल रहे सभी बिना मान्यता वाले स्कूलों को तुरंत बंद कराया जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments