तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में तीन दिनों में दिनदहाड़े दूसरी बार हुई चोरी की घटना
तुरकपट्टी/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तुर्कपट्टी, कुशीनगर. तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ गया है। बुधवार को किशुनदेव पट्टी में हुई दिनदहाड़े चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। दिन के 3 बजे अज्ञात चोरों ने नगदी और सोने के अंगूठी सहित करीब 1 लाख रुपए चुरा कर फरार हो गए। अभी 2 दिन पूर्व ही बरवा राजापाकड़ में दिन दहाड़े चोरी की घटना हुई थी।
ज्ञात हो कि रामचंद्र व दशरथ पुत्रगण विंध्याचल एक ही मकान में रहते हैं। वर्तमान में छोटे भाई दशरथ का परिवार हिसार में रहता है तथा रामचंद्र का परिवार इसी घर में रहता है। बुधवार को रामचंद्र पुराने वाले घर में ताला लगाकर पत्नी के साथ घर से पचास मीटर की दूरी पर मजदूरों के साथ अपना नया मकान का निर्माण करा रहें थे। घर के पीछे नहर और झाड़ीदार वृक्ष मौजूद है, इसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर घर में गए और दोनों भाईयों के बक्से तोड़ डाले। रामचंद्र ने बताया कि चोरों ने 10 हजार नगद, 4 सोने की अंगूठी, कीमती साड़ियां और अन्य कपड़ो पर हाथ साफ किया। सूचना पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया है छानबीन की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया