
ग्वालियर/मध्य प्रदेश(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से मोनिका जैन एडवोकेट प्रांत अध्यक्ष एवं अर्जुन अग्रवाल प्रांत महामंत्री भारत तिब्बत सहयोग मंच, अभय चौधरी बीजेपी जिला अध्यक्ष, महेश जायसवाल बीजेपी जिला उपाध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मारक पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
फूलबाग मैदान में स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मारक पर आयोजित, कार्यक्रम में भारत तिब्बत सहयोग मंच की प्रांत अध्यक्ष मोनिका जैन एडवोकेट ने कहा जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को हिन्दुस्तान की जनता भूल नहीं सकती। वह भारत की राजनीति में एक सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रवादी एवं अधिवक्ता रहे हैं। उन्होंने हिंदुस्तान की आजादी के बाद एक निशान एक विधान एक संविधान का नारा दिया और जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35ए हटाने की लड़ाई लड़ी। इस दौरान विनोद शर्मा, जितेंद्र तोमर, अमित बंसल, गौरव वाजपेई बीजेपी मंडल महामंत्री, राजेश्वर राव, अशोक साहू, नवीन चौधरी, लता बक्क्षी, चेतना तोमर,अरविंद रघुवंशी, सुनील मिश्रा, हेमंत चोपड़ा, सुमंन पाराशर, धर्मेंद्र कुशवाहा सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। ।
More Stories
जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुनहेंगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा खरगे होगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़
पटना के मशहूर कारोबारी की हत्या से मचा सियासी भूचाल, विपक्ष ने साधा निशाना