December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद ने बताया कि खेल निदेशालय के निर्देश के क्रम में, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23 दिसंबर 2022 को जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम कुशीनगर में बालिका जूनियर वर्ग में (अंडर 18 वर्ष) की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आयोजन प्रातः 10:00 से स्पोर्ट्स स्टेडियम कुशीनगर में होगा।
क्रीड़ा अधिकारी ने जनपद कुशीनगर के समस्त प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या से अनुरोध करते हुए कहा है कि, वे अपने स्कूल/ कॉलेज के खिलाड़ियों को उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु समय से भेजने का कष्ट करें। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से आयु के लिए आधार कार्ड/जन्म पात्रता प्रमाण पत्र एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति आईएफएससी कोड सहित प्रस्तुत करना होगा।