November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कस्बे में कई जगह सजे पांडाल ,गूंजे गणपति के जयकारे

आराध्य देव गणेश जी की दस दिन रहेगी धूम

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा / RKP NEWS) । रूपईडीहा कस्बे के विभिन्न स्थानों सहित कस्बेवासियों ने अपने-अपने घरों में भी गणपति की प्रतिमा को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विराजमान किया। कस्बे के आदर्श नगर के अध्यक्ष रामचन्द्र यादव,स्टेशन रोड,कच्ची लाइन के अध्यक्ष सुशील तुलशियान स्टेशन रोड विजय गुप्ता के निवास के सामने अध्यक्ष अनूप अग्रवाल कई स्थानों पर गणपति की प्रतिमा को विराजमान कर पूजा अर्चना की गई। रूपईडीहा कस्बे में बुधवार से गणपति की स्थापना के साथ ही दस दिन गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई।विनायक गणेश की स्थापना का कार्य शुभ मुहूर्त बुधवार की सुबह से ही शुरू हो गया था। लोग गणपति बप्पा मोरिया के जयकाराें के साथ गणेश प्रतिमाएं घरों व स्थापना स्थल तक ले गए। विधित पूजन के साथ गणेश जी को लड्डुओं का भोग लगाया गया। पांडालों में गणपति बप्पा मोरिया के जयकारै गूंजते रहे। महोत्सव को लेकर युवाओं व बच्चों में क्रेज देखते ही बन रहा था। गणपति को मोदक का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया । इस मौके कच्ची लाइन,आदर्श नगर,स्टेशन रोड के धर्मेंद्र कौशल,अमित कौशल,विजय गुप्ता,अनूप अग्रवाल,रामचंद्र यादव समेत अन्य लोग गणेश पूजा पंडालों में व्यवस्थाओं को देखते हुए नजर आए।