December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पँचकुंडी रुद्र महायज्ञ का हुआ समापन

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l श्रीपंचकुडी रुद्र महायज्ञ का हुआ भब्य भण्डारा लीलकर गांव में परमहंस गंगाधर शास्त्री बाबा के स्थान पर 25 फरवरी से चल रहे रुद्र महायज्ञ किया गया यज्ञ समाप्ति के बाद दिव्य भंडारा किया गया। इस दौरान जगत नारायण शास्त्री महाराज व पंडित रामकुमार शुक्ला व अयोध्या मिश्रा के देखरेख में आयोजित पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ के बाद रोज दोपहर को 2 बजे से शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया। इस महायज्ञ में ब्यास राय,विमलेश राय उर्फ मुन्ना राय, जितेंद्र राय, नीरज पंडित ,अंकित मिश्रा, पंकज राय, कन्हैया वर्मा,अजय मिश्रा,पिंटू मिश्रा, अरविंद राय, पवन राय, शतीस राय,अमित अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,किशान संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह,धीरेंद्र राय, सुबाष राय, चंदमोहन मिश्रा, आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित है।