July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पंचायत प्रतिनिधि महासंघ ने किया प्रदर्शन सौंपा मांग पत्र

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पंचायत प्रतिनिधि महासंघ के प्रतिनिधियों ने देवरिया जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन और नारेबाजी की साथ ही जिला अधिकारी देवरिया को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित मांग पत्र सौंपा जिसमे पंचायत प्रतिनिधि महासंघ के प्रतिनिधियों ने मांग पत्र में लिखा हम उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान उत्तर प्रदेश में पंचायती संस्थाओं और उनके निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की अधिकार वंचित और असहाय स्थिति की ओर आकर्षित करना चाहते हैं। आज भी पंचायतों को उनके संवैधानिक रूप से प्रदत्त अधिकार नहीं दिए गए हैं और वे ऐसी संस्थाएँ और व्यक्ति बनकर रह गई हैं जो नौकरशाही की दया पर निर्भर हैं। इसलिए हम पंचायत प्रतिनिधि महासंघ के प्रतिनिधि आपसे अपील करते हैं कि संविधान प्रदत्त 73वें एवं 74वें संशोधन विधेयक को त्रिस्तरीय पंचायतों एवं शहरी निकायों में पूर्ण रूप से लागू किया जाये। गाँव में कार्यरत सभी 29 विभागों के कर्मचारियों को पूर्णतः निर्वाचित प्रतिनिधियों की संस्थाओं के अधीन कर दिया जाये। सुरक्षा चाहने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को उनकी स्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा प्रदान की जाए।सभी नागरिकों के लिए सम्मानजनक जीवनयापन न्यूनतम आय सुनिश्चित की जाए।लोकसभा एवं विधानसभा सदस्यों की भांति पंचायत निकायों के प्रतिनिधियों को भी पेंशन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएं।श्रावण मास में नागपंचमी त्योहार के अवसर पर पूर्वांचल के हर गांव में पारंपरिक खेलो का उत्सव मनाया जाता है ।लेकिन गांव में खेल का मैदान न होने के कारण गांव के लोग इस प्रथा का निर्वाह नहीं कर रहे हैं। इसलिए नागपंचमी के इस दिन को “पारंपरिक खेल दिवस” ​​​​घोषित किया गया और इस उद्देश्य के लिए गाँव की खलिहान की भूमि को साफ़ कर खेल के मैदान के रूप में प्रयोग किया जाय। इस दौरान जिला अध्यक्ष पंचायत प्रतिनिधि महासंघ ब्रजेश मणि त्रिपाठी,जनार्दन शाही,शिवाजी राव,अशोक मिश्र,रत्नेश मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे ।