
- 18 जुलाई से शुरू होगा मतदाता सूची का वृहद पुनरीक्षण कार्य
- बीएलओ घर-घर करेगें सर्वे का कार्य
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां शासन स्तर से शुरू हो गई हैं।गांवों में भी प्रत्याशी चुनावी मैदान की पिच तैयार कर रहे हैं।आगामी 18 जुलाई से शुरू होने वाले मतदाता सूची बृहद पुनरीक्षण अभियान के साथ ही गांव-गांव सियासी हलचल बढ़नी शुरू है।फिलहाल सभी की निगाहें मतदाता सूची में नाम बढ़ाने व नाम हटाने पर टिकी हैं यहीं नहीं नाम जोड़ने व हटाने को लेकर गांव-गांव मोर्चेबंदी भी तेज हुई है।
अनुमान यह भी है कि पंचायत चुनाव वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर ही होंगे,ऐसे में मतदाता सूची का हर नाम चुनाव की गणित बिगाड़ सकता है। इसी क्रम में बीएलओ 14 अगस्त से 29 सितंबर तक घर-घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य करेगी एवं 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी योग्य व्यक्तियों को सूची में जोड़ा जाएगा।कई गांवों में नाम जोड़ने व हटाने को लेकर रणनीतिकार अपने अंदाज के साथ चुनावी पैंतरेबाजी शुरू कर दिए हैं।ऐसा भी देखा जा रहा है कि संभावित प्रत्याशी वर्तमान व पूर्व प्रधान एवं बीडीसी सदस्य बीएलओ से संपर्क कर अपनी रणनीति उन्हें बता रहे हैं,ग्राम स्तर पर जातीय संतुलन गुटबाजी व अगड़े- पिछड़े व पुराने राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते मतदाता सूची पर सभी की निगाहें टिक गई हैं।
निर्वाचन से अधिकारियों का कहना है कि मतदाता सूची बृहद पुनरीक्षण कार्य में पूरी ईमानदारी पारदर्शिता व जवाबदेही के साथ किया जायेगा।
मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रमुख तिथियां:
- 18 जुलाई से 13 अगस्त तक पूर्ववर्ती संशोधन व विलोपन:
- 14 अगस्त से 29 सितंबर तक घर-घर सर्वेक्षण पात्र नाम जोड़ना:
- 5 दिसंबर- अंतिम सूची का प्रकाशन:
- 6 से 12 दिसंबर – दावे और आपत्तियां :
- 15 जनवरी 2026 अंतिम सूची जारी
More Stories
डीएम की की नई पहल, अब खुद जानेंगे जनशिकायतों के निस्तारण का हाल
बलिया में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद शहर कोतवाल लाइनहाजिर,अधिकारियों की चुप्पी पर उठे सवाल
अज्ञात कारणों से लगी आग घर मे रखा सामान व गृहस्थी जलकर राख