April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पंचायत भवन निर्माण अधर में ,नही हो पा रहा है ग्रामीणों का कार्य

महुआ बाजार/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। सरकार ने हर ग्राम पंचायत में एक पंचायत सचिवालय इस उद्देश्य से बनवाने का वीणा उठाया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को एक छत की नीचे तहसील, ब्लॉक के कार्य गांव पर ही हो जाए और ग्रामीणों को इधर उधर जाना न पड़े, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण सरकार का बहु आयामी उद्देश्य पूरा होता नहीं दिख रहा है। जिम्मेदारों की मनमानी का शिकार ग्राम पंचायत तिलखी बढ़या में आधा अधूरा भवन इस बात की पुष्टि कर रहा है। यहां ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से बन रहा पंचायत सचिवालय अभी तक कंप्लीट नहीं हुआ, हालांकि रंग रोगन लगा दिया गया है किंतु न कुर्सी, है कोई व्यवस्था, बाहर एक बड़ा ताला जरूर लगा हुआ है।कई बार इसकी जानकारी जिम्मेदारों को दी गई फिर भी आज तक न कोई अधिकारी देखने आया । ऐसे में ग्रामीणों को तहसील ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ता है। सिर्फ समस्या यही नहीं है,40 वर्ष पूर्व बने सड़क और नालिया चीख चीख कर जीर्णोद्धार के लिए आवाज उठा रही है फिर भी इस गांव में कोई कार्य नहीं किया गया। बताया कि जब भी सड़क नाली की बात जिम्मेदारों से की जाती है तो छोटा गांव और गौ शाला में सारा बजट खर्च हो जाने की बात करते हैं। बिजली पोल स्ट्रीट लाइट का इंतजार कर रहे हैं लेकिन यहां की स्थिति काफी दयनीय है। भगवत प्रसाद मिश्रा, वेद व्रत मिश्रा, देवेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार, राधे श्याम यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, ने सासन प्रशासन से सड़क नाली, और पंचायत सचिवालय कंप्लीट करवाने की गुहार लगाई है।