April 28, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पहलगाम हमले के विरोध में पाक का पुतला फूंका

भारत सरकार आतंकी ठिकानों को तत्काल करें नष्ट

लार/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत के हरिराम चौराहा पर हिन्दू युवा वाहिनी के नेता अरुण सिंह गुड्डू के नेतृत्व मे बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटको का हत्या करने के विरोध मे पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। अरुण सिंह गुड्डू ने कहा कि हम पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं।भारत सरकार आतंकी ठिकानों को तत्काल नष्ट करे साथ ही पर्यटकों के साथ जिस तरह से कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया, इसका हिसाब भारत लेगा। उन्होंने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि अविलंब आतंकवादीयो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान देश को भी करारा जवाब दें।उन्होंने कहा कि इस तरह के आतंकी हमले फिर दोबारा ना हो, इसके लिए ठोस कदम उठाया जाना चाहिए। मण्डल प्रभारी बलबीर सिंह दादा ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमारी सहनशीलता और संयम की सारी हदें पार कर दी है, पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए भारतीय सेना उनके घर में घुस कर सबक सिखाने का काम करे और पहलगाम का बदला ले। उक्त अवसर पर रामजीवन चौहान, अभिमन्यु चौरसिया, दया तिवारी, जीतेन्द्र सिंह, प्रिंस सिंह आदि मौजूद रहे।