Thursday, October 16, 2025
HomeWorldपाकिस्तान: बलूचिस्तान में दो दिनों में 47 उग्रवादी ढेर, हथियार व विस्फोटक...

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में दो दिनों में 47 उग्रवादी ढेर, हथियार व विस्फोटक बरामद

इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान सीमा से सटे बलूचिस्तान प्रांत में पिछले दो दिनों में चलाए गए अभियानों में कम से कम 47 उग्रवादियों को मार गिराया है। पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग (आईएसपीआर) ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।आईएसपीआर के बयान के अनुसार, 7-8 अगस्त की दरमियानी रात, सुरक्षा बलों ने झोब जिले के संबाजा क्षेत्र में एक बड़े अभियान के तहत 33 उग्रवादियों को ढेर किया। इसके बाद 8-9 अगस्त की दरमियानी रात, अफगानिस्तान सीमा से लगे संबाजा के आसपास के इलाकों में चलाए गए दूसरे अभियान में 14 और उग्रवादी मारे गए। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि अभियानों के दौरान आतंकवादियों के ठिकानों से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। पाकिस्तान में नवंबर 2022 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा सरकार के साथ संघर्षविराम समाप्त करने के बाद से, विशेषकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में उग्रवादी हमलों में तेज वृद्धि देखी गई है। इन अभियानों को उसी बढ़ते आतंकवादी खतरे के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।

डिस्क्लेमर:- यह समाचार पीटीआई-भाषा की फीड पर आधारित है और “राष्ट्र की परम्परा” ने इसमें कोई संपादकीय हस्तक्षेप नहीं किया है। सभी तथ्य संबंधित आधिकारिक स्रोतों और आईएसपीआर के बयानों पर आधारित हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments