
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । वन रेंज रुपईडीहा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत बक्शी गांव के प्राइमरी स्कूल में अध्ययन कर रहे छात्र एवं छात्राओं के बीच निबन्ध एवं चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसके मुख्य अतिथि माधवपुर निदौना गांव के ग्राम प्रधान घनश्याम यादव रहे। इस अवसर पर बक्शी गांव के प्राइमरी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार सहित शिक्षक गण तथा क्षेत्र के ग्रामवासी व रुपईडीहा रेंज के समस्त वन अधिकारी मौजूद रहे, निबन्ध एवं चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को ग्राम प्रधान द्वारा पुरस्कृत किया गया। रुपईडीहा रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी अतुल श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित बच्चों एवं ग्राम वासियों को वन कैसे सुरक्षित रख्खे जायेगा जिससे सभी मानव जीवन को शुद्ध पर्यावरण मिलें, इस विषय पर छात्र एवं छात्राओं व ग्रामीणों को जानकारी दिए। वन को सुरक्षित रखने के लिए वन में रहने वाले वन्य जीयु प्राणी को सुरक्षित रखने का एक लक्ष्य हमारा यह भी बनता है कि वन सुरक्षित रख्खे गें तभी हम सभी सुरक्षित रहेंगे और हमें शुद्ध पर्यावरण के चलते शुद्ध जलवायु परिवर्तन में संतुलन बना रहेगा।चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रधान अध्यापक पवन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, कांस्टेबल जतिन, ग्राम प्रधान घनश्याम यादव, डिप्टी विनय राना, वन दरोगा मोहम्मद अरशद, हरिओम गौतम, वनरक्षक अनंत राम, ब्रह्मदेव सहित क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!