
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय गौतम चक मठिया रोड स्थित स्प्रिंग शाइन एकेडमी पर हर्षोल्लास के साथ पृथ्वी दिवस मनाया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिनीत सिंह ने कहा कि भारत संस्कृति प्रधान देश है।हम पृथ्वी को माता समान मानते हैं इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है हम किसी भी स्तर से पृथ्वी पर किसी भी प्रकार का नुकसान ना पहुंचाए ।क्योंकि पृथ्वी जीवनदायिनी है। इसकी सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। इसकी सुरक्षा हम अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर कर सकते हैं।और इसे कूड़ा करकट मुक्त बनाकर कर सकते हैं ।हमें पृथ्वी दिवस की सार्थकता सिद्ध करने के लिए संकल्पित होना चाहिए। कूड़ा मुक्त पृथ्वी को करने के लिए आमजन में यह जागरूकता फैलानी पड़ेगी। पृथ्वी की सुरक्षा ही हमारी सुरक्षा है ।यदि पृथ्वी सुरक्षित है तो पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं ।यदि ऐसा नहीं हुआ तो धीरे-धीरे पर्यावरण प्रदूषित होगा और आमजन में तरह-तरह की बीमारियां फैलेंगी तो आइए हम संकल्पित हो कि पृथ्वी को कूड़ा मुक्त बना कर हरा भरा करेंगे। उसके बाद विद्यालय के निदेशक वकील सिंह ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हैं सभी प्रतिभागियों के पेंटिंगों का निरीक्षण कर प्रथम स्थान पाने वाले राकेश पासवान द्वितीय स्थान पर आयुष यादव तृतीय स्थान पर अमन यादव को विशेष पुरस्कार के साथ सांत्वना पुरस्कार पल्लवी सिंह ,अन्नू सिंह, उन्नति प्रजापति, खुशी सिंह ,गंगेश चौहान को प्रदान किया। विद्यालय के निदेशक ने कहा कि अर्थ दिवस मनाने की सार्थकता तभी है जब हम पृथ्वी को स्वच्छ और हरा भरा रखें। उक्त अवसर विद्यालय के अध्यापक अभिषेक मिश्रा, प्रदीप गुप्ता ,शालू सिंह, रंजीत गौतम , गौतम तिवारी ,जागृति मिश्रा आदि विशेष रुप से मौजूद थे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस