बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l बांसडीह क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में शनिवार को सरयू नदी की छाड़न में स्नान करने गए 17 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रोहित बिंद अपने साथियों के साथ पंचायत भवन के पास सरयू की छाड़न में नहा रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। डूबते देख उसके साथी शोर मचाते हुए बचाने का प्रयास करने लगे, लेकिन पानी की गहराई अधिक होने से रोहित बाहर नहीं निकल सका। कुछ देर बाद ग्रामीणों की मदद से उसे पानी से बाहर निकाला गया और तत्काल सीएचसी बांसडीह ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर अंत्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक रोहित अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
More Stories
मासिक बैठक मे बूथों को मजबूत करने पर दिया गया जोर
सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल, वाराणसी रेफर
घर मे घुसे युवक को परिजनों ने पकड़ा