Saturday, December 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमनियर में दर्दनाक सड़क हादसा: बच्चे को बचाते हुए पलटी फोर्स वाहन,...

मनियर में दर्दनाक सड़क हादसा: बच्चे को बचाते हुए पलटी फोर्स वाहन, चालक हरेराम गोंड की मौत

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। गुरुवार की अपराह्न बलिया जनपद के सिकंदरपुर–मनियर मुख्य मार्ग पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक फोर्स वाहन पलट गया। इस हादसे में वाहन चालक हरेराम गोंड (50 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वे बलिया जिले के पिपरपाती गांव के निवासी थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरेराम गोंड सहतवार से गोरखपुर की ओर फोर्स वाहन लेकर जा रहे थे। जब वे मनियर थाना क्षेत्र के जगन्नाथ पुरी नई बस्ती चट्टी के समीप पहुंचे, तभी अचानक एक साइकिल सवार बच्चा वाहन के सामने आ गया। बच्चे को बचाने के प्रयास में हरेराम ने तुरंत वाहन की दिशा मोड़ने की कोशिश की, जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया और लगभग 10 मीटर तक सड़क पर घिसटता चला गया। हादसे में वाहन सड़क की दाहिनी ओर पलट गया और हरेराम गोंड गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां से उन्हें बलिया जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। हरेराम गोंड की मृत्यु की खबर जैसे ही पिपरपाती गांव पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि वे अत्यंत मिलनसार, जिम्मेदार और समाजसेवी प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा गांव स्तब्ध है। यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर यह दिखाता है कि इंसानियत के लिए अपनी जान तक की बाज़ी लगाने वालों को समाज हमेशा याद रखता है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments