July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कार की ठोकर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के बखिरा-सहजनवां मार्ग पर ग्राम धनखिरिया के पास हुई। दुर्घटना में कार सवार दो महिलाएं घायल हो गईं। सूचना पर घटनास्थल पर पंहुचे बखिरा पुलिस चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पंहुचाया ।
पुलिस चौकी प्रभारी बखिरा जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम गोविन्दपुर बढ़ना थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर निवासी राम सुमेर निषाद 40 पुत्र त्रिलोकी बखिरा से सहजनवां की तरफ जा रहे थे। समय लगभग तीन बजे अपराह्न वह बखिरा थानाक्षेत्र के ग्राम धनखिरिया के सामने पंहुचे ही थे कि सामने से आ रही कार ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर इतना तेज था कि बाइक सवार राम सुमेर की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो महिलाएं गम्भीर रुप से घायल हो गईं। दुर्घटना में कार संख्या यूपी 58 एबी 6294 तथा बाइक संख्या यूपी 53 बीवाई 7899 क्षतिग्रस्त हो गई ।
थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बखिरा पुलिस चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह पंहुचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।