July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवा थाना क्षेत्र में नौतनवा से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और कल से ही घर से गायब थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन की चपेट में आने वाली मृत महिला की शिनाख्त तारा देवी पत्नी रामअवध, निवासी खैराटी, टोला रगड़गंज , थाना नौतनवा के रूप में हुई है। मृत महिला के पति रामअवध ने लिखित रूप से सूचना दिया कि उनकी पत्नी तारा देवी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। जो कल दोपहर 2 बजे से ही घर से कहीं चली गई थी। काफी खोजबीन के बाद उनकी जानकारी नहीं मिल पाई थी। शुक्रवार सुबह किसी ने सूचना दिया कि सिंहोरवा ढाले के पास एक वृद्ध महिला की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई है।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे।जहां उन्होंने अपनी पत्नी को मृत हालत में पाया। इस दुर्घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।