Thursday, November 20, 2025
HomeUncategorizedट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक...

ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
बाइक से अपने बहन के घर से वापस लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में रविवार को दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया।उधर मौके का फायदा उठाया चालक फरार हो गया।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के रहने वाले वीरू निषाद 27 वर्ष पुत्र महेंद्र निषाद कसया थाना क्षेत्र के गुरहमिया गांव अपने बहन के घर गए थे।रविवार रात बाइक से वापस घर लौटने के दौरान तरकुलवा थाना क्षेत्र के सोनहुला रामनगर चौराहे के समीप पहुंचे थे।कि कसया देवरिया मेन मार्ग पर विपरीत दिशा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए।जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया।उधर मौके का फायदा उठाया चालक वाहन छोड़ फरार हो गया।दो दिन पूर्व मृतक के चाचा ट्रक चालक हरेन्द्र की हत्या हुई थी।अभी परिजन ग़म में डूबे हुए थे।कि एक बार फिर परिजनों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा।पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले कर थाने आई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments