Saturday, December 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमेजबान संजय क्लब को पराजित कर पड़रौना की टीम फाइनल में

मेजबान संजय क्लब को पराजित कर पड़रौना की टीम फाइनल में

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के सीताराम चौराहा स्थित शनीचरी खेल मैदान में संजय क्लब के तत्वावधान में आयोजित, 44 वें सात दिवसीय अंतर्राज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टाउन क्लब पडरौना ने मेजबान संजय क्लब बरवाराजापाकड़ को 2-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली।
प्रतियोगिता के छठवें दिन रविवार को पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। मध्यांतर के बाद सातवें मिनट में बरवाराजापाकड़ के खिलाड़ी ने गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन पडरौना के खिलाड़ियों ने क्रमश : 25 वें 30 वें मिनट में दो गोल कर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली जो अंत तक कायम रहा।
पडरौना ने मैच जीत फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि केन यूनियन के पूर्व डायरेक्टर रामबिहारी राय, पूर्व जिपंस मनोज गुप्ता व डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोशिएशन के सचिव भीम गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। मुख्य निर्णायक प्रभात कुमार मिश्र, लाइनमैन ज्ञानप्रकाश चौहान, प्रमोद प्रसाद ने मैच संपन्न कराया। उद्घोषक महमूद अंसारी रहे। आयोजक मुन्नीलाल गोंड, श्यामानंद कुशवाहा, नंदकिशोर कुशवाहा, भुआल गोंड, राजीनंद प्रसाद, लाल पहाड़ी कुशवाहा, मंशी अंसारी, धर्मेंद्र प्रसाद, रामाज्ञा गुप्ता, मंगरु चौहान, रामानंद कुशवाहा, चंदन प्रसाद, सोनू पांडेय आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments