देवरिया/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद देवरिया में धान क्रय सत्र 2025-26 की शुरुआत 1 नवंबर 2025 से की जाएगी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुलभ आनंद ने जानकारी दी कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार ने इस वर्ष धान खरीद की प्रक्रिया समय पर शुरू करने का निर्णय लिया है।
इस वर्ष की खास बात यह है कि बटाईदार किसानों से भी धान की खरीद की जाएगी। यानी जिन किसानों के पास खुद की जमीन नहीं है लेकिन वे बटाई पर खेती करते हैं, वे भी अपना धान बेच सकेंगे।
धान का समर्थन मूल्य (MSP)
शासन ने इस वर्ष धान का समर्थन मूल्य ₹2369 प्रति क्विंटल तय किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में ₹69 अधिक है। इसके अलावा किसानों को उतराई और छनाई के लिए ₹20 प्रति क्विंटल अतिरिक्त भुगतान दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लड़ेंगी बिहार विधानसभा चुनाव, ससुर रामबाबू सिंह का बड़ा दावा
पंजीकरण अनिवार्य
धान बेचने के इच्छुक किसानों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। किसान खाद्य विभाग की वेबसाइट http://fcs.up.gov.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। बिना पंजीकरण किसी भी किसान का धान नहीं खरीदा जाएगा।
पंजीकरण की सुविधा निम्न माध्यमों से उपलब्ध है:
खाद्य विभाग पोर्टल
किसान मित्र एप
केंद्र प्रभारियों के माध्यम से
जन सेवा केंद्र (CSC)
बटाईदार किसानों के लिए प्रक्रिया
बटाईदार किसान पंजीकरण के दौरान मूल भू-स्वामी के आधार नंबर पर दर्ज मोबाइल नंबर से प्राप्त OTP के माध्यम से अपनी पहचान सत्यापित करेंगे। अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है, इसलिए किसानों से अपील है कि वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें ताकि सत्यापन समय पर पूरा किया जा सके।
आवश्यक दस्तावेज
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए किसानों को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट आकार का फोटो
बैंक पासबुक
पहचान पत्र
खतौनी