मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के कोपागंज खाद्य विभाग केंद्र पर सोमवार को धान खरीद अभियान 2025-26 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने किया। शुभारंभ के अवसर पर ग्राम देवकली निवासी किसान राकेश राय से पहली बार धान की खरीद की गई, जिसके साथ ही इस वर्ष के खरीद अभियान की औपचारिक शुरुआत हुई।
विनय प्रताप सिंह ने बताया कि कोपागंज ब्लॉक में 22 हजार कुंतल धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान बेचने की सुविधा दे रही है ताकि उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके।
अधिकारियों ने केंद्र पर उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि खरीद प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और किसान हितैषी होनी चाहिए। किसी किसान को तौल या भुगतान में किसी भी प्रकार की कठिनाई या देरी न हो।
ये भी पढ़ें – पराली जलाने पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई- फरेंदा तहसील में 24 किसानों पर जुर्माना, दो कंबाइन मशीनें सीज
विपणन अधिकारी ने बताया कि धान खरीद के साथ ऑनलाइन पंजीकरण और भुगतान प्रक्रिया को और सरल बनाया गया है। अब किसानों को भुगतान की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे आधार कार्ड, बैंक पासबुक और भूमि अभिलेखों के साथ केंद्र पर आएं ताकि प्रक्रिया में कोई बाधा न हो।
इस मौके पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, केंद्र प्रभारी, लेखाकार एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिकारियों ने किसानों को समय पर भुगतान और सुचारू खरीद व्यवस्था का भरोसा दिलाया।
बलिया(राष्ट्र की परम्परा) नवानगर ब्लॉक के किशोर चेतन ग्रामसभा में स्थित सार्वजनिक शौचालय पिछले लंबे…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की पहल “आपकी पूंजी आपका अधिकार” के तहत देश…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच…
काबुल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)दिल्ली में हाल ही में हुए बम धमाके के बाद पाकिस्तान…
गुवाहाटी/दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दिल्ली धमाके के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भारत में निर्वासन झेल रहीं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख…