Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकोपागंज केंद्र पर धान खरीद की शुरुआत, 22 हजार कुंतल का लक्ष्य...

कोपागंज केंद्र पर धान खरीद की शुरुआत, 22 हजार कुंतल का लक्ष्य निर्धारित — किसानों को मिलेगा उचित मूल्य

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के कोपागंज खाद्य विभाग केंद्र पर सोमवार को धान खरीद अभियान 2025-26 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने किया। शुभारंभ के अवसर पर ग्राम देवकली निवासी किसान राकेश राय से पहली बार धान की खरीद की गई, जिसके साथ ही इस वर्ष के खरीद अभियान की औपचारिक शुरुआत हुई।

विनय प्रताप सिंह ने बताया कि कोपागंज ब्लॉक में 22 हजार कुंतल धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान बेचने की सुविधा दे रही है ताकि उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके।

अधिकारियों ने केंद्र पर उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि खरीद प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और किसान हितैषी होनी चाहिए। किसी किसान को तौल या भुगतान में किसी भी प्रकार की कठिनाई या देरी न हो।

ये भी पढ़ें – पराली जलाने पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई- फरेंदा तहसील में 24 किसानों पर जुर्माना, दो कंबाइन मशीनें सीज

विपणन अधिकारी ने बताया कि धान खरीद के साथ ऑनलाइन पंजीकरण और भुगतान प्रक्रिया को और सरल बनाया गया है। अब किसानों को भुगतान की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे आधार कार्ड, बैंक पासबुक और भूमि अभिलेखों के साथ केंद्र पर आएं ताकि प्रक्रिया में कोई बाधा न हो।

इस मौके पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, केंद्र प्रभारी, लेखाकार एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिकारियों ने किसानों को समय पर भुगतान और सुचारू खरीद व्यवस्था का भरोसा दिलाया।

ये भी पढ़ें – हर कार्यकर्ता बने पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया का सहभागी: मतदाता सूची को बनाएं त्रुटिरहित और निष्पक्ष — राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments