July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिले के पत्रकारों में आक्रोश: फर्जी तरीके से गैंगेस्टरमें जेल भेजे पत्रकार को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l प्रेस क्लब, संत कबीर नगर के अध्यक्ष के नेतृत्व में जिले के पत्रकारों ने राज्यपाल उत्तर प्रदेश, लखनऊ को द्वारा जिलाधिकारी, संत कबीर नगर के माध्यम से पत्रकार अमित मिश्रा निवासी ग्राम कटार थाना धनघटा को फर्जी मुकदमे फंसा कर गैंगेस्टर लगाकर जेल भेजने को लेकर प्रशासन के खिलाफ पत्रकार के उत्पीड़न से सम्बंधित एक ज्ञापन राज्यपाल को सम्बोधित एडीएम संत कबीर नगर को सौंपते हुए पुलिस की कार्रवाई की कटु निंदा कीl
ज्ञापन में कहा गया है कि धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम कटार मिश्र निवासी, पत्रकार अमित मिश्रा पुत्र महेन्द्र प्रताप मिश्रा को वर्ष 2018 में गांव का ही एक व्यक्ति एक पुरानी मोटर साइकिल खरीद कराया था। बाद में पता चला कि उक्त मोटर साइकिल किसी के द्वारा चुरा कर बेची गई है, जबकि अमित मिश्रा ने खरीदते समय विक्रेता से उसका आधार तथा मोटरसाइकिल के कागजात भी लिया था। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अमित मिश्रा को भी नामजद कर दिया था जबकि दोष या सहभागिता न उनकी कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष थी। फिर भी अमित मिश्रा को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया गया। बाद में जमानत पर रिहा हुए और डिजिटल प्लेटफार्म सोशल मीडिया पर गांवों की समस्याओं तथा अन्य समाचार प्रसारित करते रहे। पुलिस उत्पीड़न, भ्रष्टाचार की खबरें भी उनके डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित होते रहेl जिससे खार खाई पुलिस अमित मिश्र का तरह- तरह से उत्पीड़न करती रही और उनकी आवाज दबाने का प्रयास करती रहीl लेकिन सफल न होने पर गलत ढंग से मात्र एक मुकदमे के आधार पर थाना महुली की पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर दिया तथा अमित मिश्रा को 4 वर्षों से फरार बताते हुए उनके घर से विगत 10 जुलाई की रात में गिरफ्तार करके 11 जुलाई 23 को जेल भेज दिया, जबकि पत्रकार अमित मिश्र लगातार क्षेत्र में बने रहकर पत्रकारिता में रत रहे और कभी भी फरार नहीं रहे। पुलिस ने मनगढंत आधार पर कार्यवाही करते हुए पत्रकार की आवाज दबाने के लिए यह कार्यवाही की है जो पूरी तरह अवैधानिक है।
इस अवसर पर अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, अजीत नाथ मिश्र, मोनू वर्मा, केदारनाथ दूबे, राजेश यादव, मिथिलेश धुरिया समेत सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे l