Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमाँ-बाप से बिछुड़ी बच्ची को, चौकी प्रभारी विजय चौधरी ने मिलाया

माँ-बाप से बिछुड़ी बच्ची को, चौकी प्रभारी विजय चौधरी ने मिलाया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) थाना रुपईडीहा अंतर्गत ग्राम करीम गावँ की चार वर्षीय लड़की अपने माँ बाप से बिछड़ कर पहुचीं कस्बा बाबागंज। विदित हो कि ग्राम करीम गांव निवासी वकील अहमद शुक्रवार को सुबह सपरिवार निवास गावँ करीम गांव से ग्राम बनकुरी अपने रिश्तेदारी में मिट्टी देने के लिए गए हुये थे। जहाँ से उनकी चार वर्षीय बच्ची हदीसुन निशा खेलते टहलते बाबागंज कस्बा पहुंच गई। पुलिस चौकी बाबागंज के सिपाहियों को राष्ट्रीय राजमार्ग व्यस्त सड़क पर छोटी सी बच्ची अकेली टहल रही दिखाई पड़ी। जिस पर सिपाही राहुल सिंह को बच्ची के हाव भाव से शक हुआ, तो उस बच्ची को रोक कर कुछ पूछने का प्रयास किया लेकिन उक्त छोटी बच्ची अपने पराये का बिल्कुल बोध न होने पर उसे अपने साथ गाड़ी में बैठा कर क्षेत्र में भ्रमण किया। क्षेत्र भ्रमण करते हुए जब ग्राम करीम गांव के रास्ते की तरफ गए तभी बच्ची ने अपने गांव व घर की तरफ जाने वाले रास्ते को पहचान लिया। इस प्रकार पुलिस के सराहनीय प्रयास से बच्ची अपने माँ बाप से मिल गई। बाबागंज पुलिस चौकी प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि बच्ची को विधिक कार्यवाही चाइल्ड लाइन के तहत लिखा पढ़ी कर परिजनों को सुपर्द कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments