संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर गांव में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि विवादित भूमि पर बने टिन शेड को बिना लिखित आदेश के बुलडोजर से गिरवा दिया गया, जिससे लोगों में नाराज़गी है।
गांव के मनीष कुमार और राजीव कुमार के बीच जमीन को लेकर मामला सिविल न्यायालय में विचाराधीन है और इस पर स्थगन आदेश भी जारी है। मनीष का कहना है कि उन्होंने अपने हिस्से में दीवार और टिन शेड बनाया था, जबकि दूसरी ओर प्रतिवादी ने मकान खड़ा किया था। सोमवार को चौकी प्रभारी ने एहतियात के तौर पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर बुलडोजर से टिन शेड हटवा दिया।
मौके पर मौजूद कानूनगो और लेखपाल ने भी माना कि उनके पास ध्वस्तीकरण का कोई लिखित आदेश नहीं था, केवल मौखिक निर्देश पर उन्हें बुलाया गया था। ग्रामीणों ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि बाद में दो लोगों का शांतिभंग में चालान भी कर दिया गया।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि कार्रवाई अवैध है और न्यायालय की शरण ली जाएगी।
वहीं चौकी प्रभारी ललित कांत यादव का कहना है कि ध्वस्तीकरण उच्चाधिकारियों के निर्देश पर किया गया, लेकिन आदेश की प्रति उपलब्ध नहीं कराई जा सकी।