December 5, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चार बकायेदार हवालात में, एक की होगी कुर्की

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशों के क्रम में बकायेदारों के विरुद्ध उप जिलाधिकारी, खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी के कड़े तेवर से तहसील क्षेत्र के दस बड़े बकायेदारों में से चार को हवालात की हवा खानी पड़ रही है। जबकि एक बकायेदार की सम्पत्ति कुर्क करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। जिससे अन्य बकायेदारों में हड़कम्प मचा हुआ है ।
उप जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में नायब तहसीलदार खलीलाबाद विजय कुमार गुप्ता ने शहरी क्षेत्र में तथा नायब तहसीलदार सेमरियावां हरे राम यादव ने सेमरियावां क्षेत्र के बड़े बकायेदारों से वसूली का अभियान प्रारंभ किया । उप जिलाधिकारी खलीलाबाद ने प्रत्येक मद के सभी बड़े बकायेदारों का विगत दिनों समीक्षा किया था। इन बकायेदारों से अभियान चलाकर वसूली किए जाने का निर्देश दिया था। इसी आदेश के अनुपालन में तहसील खलीलाबाद अन्तर्गत कोर्ट क्लेम के बकायेदारों शिव प्रसाद पुत्र राम धन ग्राम बरहटा को न्यायालय का बकाया धनराशि न जमा करने के कारण हवालात में निरुद्ध किया गया। इसी प्रकार विद्युत देय के बकायेदारों गणेश पुत्र सिद्धू, राम यादव निवासी दुर्गा मंदिर शहर खलीलाबाद को एक लाख 93 हजार 953 रुपए बकाया जमा न करने और बैंक देय के बड़े बकायेदारों पंकज सिंह पुत्र जयसिंह, निवासी सरौली दस लाख 39 हजार 525 रुपए जमा न करने के कारण हवालात में बंद किया गया। इसी प्रकार बैंक देय के एक अन्य बाकीदार मोहम्मद रिजवान पुत्र सलामुल्लाह, निवासी बरदहिया बाजार खलीलाबाद को बकाया 12 लाख रुपए व एक अन्य बकायेदार हरिनरायन पुत्र सीताराम ग्राम भरपुरवा तहसील खलीलाबाद द्वारा 2 लाख 25 हजार 949 रुपए जमा न किए जाने के चलते उनकी अचल सम्पत्ति कुर्क करने के लिए दिनांक 24 दिसम्बर 2022 को नोटिस जारी किया गया है।
उप जिलाधिकारी खलीलाबाद ने बताया कि इन बकायेदारों द्वारा यदि बकाया शीघ्र जमा नहीं किया गया तो अचल सम्पत्ति कुर्क करके अविलम्ब नीलामी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में इसी तरह अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों को हवालात में निरुद्ध किया जाएगा। उपजिलाधिकारी के कड़े रुख से क्षेत्र के अन्य बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है ।