Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेश39 खाद्य पदार्थों के नमूनों से 08 खाद्य पदार्थ नही मिले मानक...

39 खाद्य पदार्थों के नमूनों से 08 खाद्य पदार्थ नही मिले मानक के अनुरूप

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।   जनपद देवरिया में फूड सेफ्टी ऑन व्हील के आगमन के चतुर्थ दिवस में सलेमपुर तहसील के ग्रामीण क्षेत्र जिसमें हरैया लाला,और पिपरा चौराहा में संचालन करते हुए कुल 39 खाद्य पदार्थ के नमूनों का त्वरित विश्लेषण किया गया जिसमें से 31 खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप पाए गए तथा 8 खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप नहीं पाए गए।
उपरोक्त कार्यक्रम में उपरोक्त वर्णित बाजारों में खाद्य कारोबार कर्ताओं ,आम जनमानस तथा ग्रामीणों ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा से खाद्य सुरक्षा एवं खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे गए, जिसका उत्तर उनके द्वारा दिया गया और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए एफएसडब्ल्यू आपके द्वार कार्यक्रम में सभी की भागीदारी हेतु आवाहन किया गया ,उपरोक्त कार्यक्रम कल भी जारी रहेगा तथा कल नगर क्षेत्र एवं सदर तहसील क्षेत्र में एफएसडब्ल्यू का संचालन किया जाएगा ,समस्त विक्रेता और आम जनमानस अपने प्रतिष्ठान एवं घर पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों की जांच करवा सकतें हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments