
3 फरवरी को तहसील का घेराव करने का लिया निर्णय
बनकटा/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चकिया कोठी चौराहा पर भूमि पट्टा बचाओ संघर्ष तले उत्तर प्रदेश किसान सभा आम जन के संयुक्त तत्वावधान में धरना -प्रदर्शन किया गया।इस दौरान तहसील कार्यालय द्वारा पट्टा धारक किसानों के खतौनी में दूसरे व्यक्ति का आदेश से संबंधित इंद्राज दर्ज कर दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया।वहीं इस समस्या को लेकर 3 फरवरी 2024 को तहसील का घेराव करने का निर्णय लिया गया। धरना- प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए, किसान सभा के प्रदेश संयुक्त मंत्री का० साधुशरण व किसानों ने आरोप लगाया कि पट्टा धारक किसानों को चकिया कोठी के सैकड़ो पट्टाधारक के खतौनियों पर दूसरे का आदेश सम्बन्धित इंद्राज दर्ज कर उनकी जमीन से छेड़छाड़ की जा रही है,इसे लेकर किसानों द्वारा मुख्यमंत्री सहित तमाम उच्चाधिकारियों तक पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई जा चुकी है। किन्तु कोई सुनने वाला नहीं है।यदि दर्ज किए गए इंद्राज को हटाया नहीं गया, तो किसान सभा आरपार की लड़ाई लड़ेगी।उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों,मजदूरों के हक पर डाका डाल रही है।कामरेड चन्द्रभान यादव ने कहा कि भाजपा सरकार मंदिर-मस्जिद की राजनीति कर किसानों,मजदूरों, गरीबों, असहायों की समस्याओं से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।धरना प्रदर्शन को मुख्य रूप से समाजसेवी जटाशंकर सिंह, जयप्रकाश कुशवाहा, हैदर अली, पहवारी प्रसाद,ओमहरि कुशवाहा, मथुरा पुरी,वीरेंद्र, राजेश, बैरिस्टर प्रसाद, राजाराम प्रसाद,सुबाष यादव, पंकज निराला आदि ने सम्बोधित किया।संचालन मकसूद ने किया।यहां मुख्य रूप से डॉ इसरारुल हक,सफीउल्लाह अंसारी,डॉ सुल्तान हक,शारदानन्द यादव,महमूद मंसूरी, नगीना प्रसाद,छोटेलाल, रजनीश भारती, डॉ बी.के. नायक,असगर अंसारी, बसंत, सरल राम, रंजीत प्रसाद, अली हसन, रुदल प्रसाद, संतोष प्रसाद, जगबली प्रसाद, रामबली प्रसाद,रामजतन प्रसाद, राजेश प्रसाद, रोज मुहम्मद,हलीम, मुन्ना, हकीम, जाहिद, रामाशंकर प्रसाद,मेराज, गौतम,हरेन्द्र बैठा, प्रभुनाथ प्रसाद, नथुनी पासवान, बबून्दर बैठा, रामनवमी प्रसाद, नगीना प्रसाद, शिवनाथ, सुशील शाह,जवाहर प्रसाद, लालमुनि प्रसाद,अंशु सिंह,अवधेश आदि मौजूद रहे।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम