बलिया(राष्ट्र की परम्पर)

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर आगामी 01 सितम्बर को जनपद के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” संकल्प अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर सुबह की प्रार्थना सभा में शिक्षक और छात्र-छात्राएं विद्यालय की स्वच्छता, अनुशासन, समानता, शिक्षा और संस्कारों को लेकर पाँच संकल्पों की शपथ लेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर कहा है कि इस अभियान को हर हाल में सफल बनाना होगा और प्रत्येक विद्यालय को प्रेरणास्रोत के रूप में स्थापित करना होगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने लक्ष्य रखा है कि पूरे देश के पाँच लाख से अधिक विद्यालय इस अभियान में शामिल हों। इस दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों को यह संकल्प दिलाया जाएगा कि विद्यालय को स्वच्छ, हरित, अनुशासित एवं प्रेरणास्पद बनाए रखा जाएगा, विद्यालय की संपत्ति को राष्ट्रधन मानकर उसकी रक्षा की जाएगी तथा शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम न मानकर चरित्र निर्माण और समाज सेवा का साधन बनाया जाएगा। डीआईओएस ने स्पष्ट किया है कि 01 सितम्बर को प्रत्येक विद्यालय में यह अभियान अनिवार्य रूप से आयोजित होगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

You missed