December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी के तहत कार्यक्रम आयोजित

एचपी गैस के कार्यक्रम में दस सिलेंडर पर कुल बीस महिलाओं ने किया प्रतिभाग

रेशमा,सुनीता प्रथम, लीलावती,गेना द्वितीय सरिता,बाल केशा तृतीय स्थान पर रहीं

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के परतावल ब्लाक अन्तर्गत राज गैस सर्विस के तत्वधान में ग्राम पंचायत सेमरा चंद्रौली प्राथमिक विद्यालय के परिसर में भारत सरकार पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता का आयोजन कर महिलाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह रहे। कार्यक्रम में कुल दस सिलेण्डर और चूल्हा पर दो- दो महिलाओं की टीम बनाकर तहरी बनाने हेतु सामग्री दी गयी जिसमे पहले चूल्हे के काउंटर पर रेशमा और सुनीता दूसरे पर लीलावती और गेना, तीसरे पर मनीषा और प्रियंका, चौथे पर अनिता और ममता,पांचवे पर आशा और महिमा,छठवें पर पूनम और मंजू,सातवे पर संगीता और मालती, आठवें पर शीतल और पूनम,नौवे पर सरिता और बाल केशा, दसवें पर सरोज और जयंतीरा ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इनको भोज्य पदार्थ बनाने के लिए कुल तीस मिनट का समय दिया गया। इस समयावधि में प्रतियोगिता की विजेता के रूप में प्रथम स्थान पर रेशमा और सुनीता दूसरे पर लीलावती और गेना, तीसरे स्थान पर सरिता और बाल केशा ने स्वादिष्ट भोजन बनाकर विजेता बनी। राज गैस के तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।शेष को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना था कि किस तरह से वह रसोई गैस का बचाव करेगी साथ ही दुर्घटनाओं से बचाव के बारे में भी जागरूक किया गया। वही चूल्हे को हमेशा गैस एजेंसी से ही ले आदि की जानकारी दी गयी।
इस दौरान निधि गैस के प्रोपराइटर अतुल पटेल,राज गैस के राज नारायण, वरिष्ठ प्रबन्धक शिशिर दुबे, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के जिला नोडल अधिकारी आदित्य पाण्डेय आदि मौजूद रहें।