July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हमारा देश संविधान और समरसता के आधार पर चलता है-विजयलक्ष्मी गौतम

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
भारतीय जनता पार्टी मण्डल सलेमपुर द्वारा शक्ति केंद्र मधवापुर, तिलौली उर्फ डेहरी एवम माथापार मे महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रपति का भाषण सभी कार्यकर्ताओं को सुनाया गया ।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि हमारा देश संविधान और समरसता के आधार पर चलता है भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसा संगठन है जो देश की मूल भावनाओं के साथ कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाता है।आज हमारा देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है और इसमें हमारे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपनी कुशल नेतृत्व से प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं यह कार्य केवल भाजपा की सरकार में ही हो सकता है।
उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने अनेकों योजनाएं चला रखी है, उसमें प्रमुख है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आयुष्मान योजना जिसका लाभ हर गरीब वर्ग को मिल रहा है।
भाजपा नेता अशोक पाण्डेय ने कहा कि हमारी सरकार दलित गरीब अति पिछड़े वंचित लोगों के लिए कार्य कर रही है। मोदी सरकार की जो भी योजना चलाई जा रही है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उन योजनाओं को जन जन तक पहुंचा रहे हैं।
उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रपति का अभिभाषण धनन्जय चतुर्वेदी, रविशंकर मिश्र एवम बृजेश धर दुबे ने भी अभिभाषण प्रस्तुत किया।अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने किया।
उक्त अवसर पर अजय दूबे वत्स,विनय पाण्डेय,अशोक तिवारी,अरविंद तिवारी,मंटू सिंह,चंद्रभूषण सिंह,नागेन्द्र गुप्ता,दिनेश गुप्ता,प्रकाश पाण्डेय,कृष्णमुरारी पाण्डेय,अंकित मिश्र, अमरनाथ सिंह,अजय गौतम,रवि कुशवाहा,विकास ,यशवंत राजभर आदि मौजूद रहे।