बच्चों के भविष्य सवारना मेरा लक्ष्य-जे सी जोश
फाजिलनगर( राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय नगर में करीब तीन दशक से शिक्षा के क्षेत्र में कृतिमान स्थापित किये सेन्ट जोसफ स्कूल आपके बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा मुहैया कराकर इनके भविष्य सवारने के लिये दृढ़ संकल्पित है।
उक्त बातें सेन्ट जोसफ स्कूल फाजिलनगर के डायरेक्टर सी ओ जोश एवं प्रिंसिपल जे सी जोश ने संयुक्त रूप से कहे। जोश ने विद्यालय कैम्पस में ही मीडिया से मुखातिब होते हुये कहे कि हमने दक्षिण भारत के योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों से अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराकर, बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत रिजल्ट दिलाने में हमारी संस्था अग्रणी है।आगे जोश सर ने कहा कि नर्सरी से इंटरमीडिएट तक सभी कक्षाओं में प्रवेश प्रारम्भ है,इच्छुक व्यक्ति विद्यालय से सम्पर्क कर सकते है।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज