April 23, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

12वी के बाद गरीब छात्र/ छात्राओं को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान कराना हमारा लक्ष्य-रविकांत पाण्डेय

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। तहसील के मोहर भाई चौक पर दीप सेवा संस्थान के तत्वाधान मे ग्लोबल एजुकेशन वर्ल्ड का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविकांत पाण्डेय ने फीता काटकर उद्घाटन किया, उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 12वी के बाद गरीब छात्र/ छात्राओं को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान कराना है जिसकी फीस की जिम्मेदारी हमारी संस्था उठाएगी।
उन्होंने कहा कि संस्था का लक्ष्य सभी को किफायती और गुणवत्तापूर्ण तकनीकी, व्यावसायिक और उच्च शिक्षा तक समान पहुंच सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा नर्सिंग, इंजीनियरिंग,पैरा मेडिकल, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट,फार्मेसी,ला, एग्रीकल्चर एवं डिप्लोमा की पढ़ाई कर सकते है। इस संस्था के स्कीम के अन्तर्गत उन बच्चों के शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा जिनके माता-पिता आर्थिक रूप से कमजोर है। संस्था के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप गोंड ने सभी अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत भी किया। उक्त अवसर पर बी.एन. दूबे, कृपाशंकर तिवारी, अनुप उपाध्याय, अफरोज अंसारी, मिथिलेश चौरसिया, ओमप्रकाश मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, प्रवीण कुशवाह, डा0 नारायण,डा0 आनन्द, अमरजीत और नंदू आदि मौजूद रहे।