February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पयागपुर मे ऑरनाब मेडिसिटी का फीता काटकर हुआ उद्घाटन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पयागपुर हरि कॉलोनी में ऑरनाब मेडिसिटी का रविवार को वैदिक पूजन के बाद मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ने फीता ने काटकर उद्घाटन किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ने कहा कि पयागपुर में अनुभवी चिकित्सकों के रहने से लंबी यात्रा लोगों को कम तय करनी होगी और यह पयागपुर क्षेत्र के लोगों का भाग्य माना जाएगा ।ऑरनाब मेडिसिटी के प्रबन्धक डॉक्टर अंकित मिश्रा ने बताया कि प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आकांक्षी मिश्रा तथा जनरल फिजिशियन डॉक्टर वीरेंद्र कुमार की चौबीस घंटे ड्यूटी रहेगी जो गरीब लाचार लोगों का उचित सलाह के साथ इलाज भी होगा।उद्घाटन समारोह के दौरान अनूप शुक्ला अजीत कुमार शुक्ल प्रधान राज मंगल पांडेय अनिल तिवारी कपीश सिंह प्रदीप तिवारी विपिन तिवारी राजू पप्पू सिंह सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।